उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम हाफिजाबाद में सपा नेता शशांक शेखर शुक्ला द्वारा गत दिवस कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।समारोह के मुख्य अतिथि सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील खान नदवी ने कहा कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज में भाईचारे और आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है।
श्री नदवी ने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा सर्व समाज के हित में काम किया है। उन्होंने बताया कि सपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं। किसानों, युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्य आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का संकल्प लें और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। समारोह में पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष डाक्टर रामपाल कुशवाहा , विनय यादव , अरकान सिद्दीकी , अल्वी मिश्रा , दाऊद खान , नियाज अहमद , शिव शंकर लाल वर्मा , गुलिस्तान खान , अंजर सिद्दीकी , कमलेश यादव , राधेलाल निषाद ,फुरकान अंसारी , राजू यादव ,राम अवतार यादव , विवेक शुक्ला , कय्यूम खान , जाहिद खान , संदीप दीक्षित सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान आयोजक शशांक शेखर शुक्ला ने लाभार्थियों को ठंड से बचाने के लिए आलाव जलवाए और गरमा गरम चाय व बाटी चोखा चाय की व्यवस्था की।
देखे फोटो।





