खागा आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

0
16

खागा,फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के प्रथम नगर आगमन पर तहसील गेट पर एकत्र अधिवक्तागणों व युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी। भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनने के बाद अन्नू श्रीवास्तव पहली बार खागा नगर में पधारे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने पुराने मित्रों से साझा की तो युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रितेश पांडेय व अधिवक्ता इसराइल फ़ारूक़ी के नेतृत्व में तहसील गेट पर सैकड़ो लोगो ने एकत्र होकर उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के पश्चात जिलाध्यक्ष ने कहा

तहसील गेट पर भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते व्यापारी व अधिवक्ता।

कि यदि किसी भी व्यापारी व अधिवक्ता को कोई समस्या या परेशानी आए तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरोज पांडेय, संजय श्रीवास्तव, राजू दुबे, सुशील त्रिपाठी, अनूप कौशल, नीतू जायसवाल एडवोकेट, सोनू सिंह, श्याम कुमार गुप्ता एडवोकेट, अरविंद पांडेय एडवोकेट, पत्रकार राम नारायण विश्वकर्मा, मनोज, अभिमन्यु सिंह एडवोकेट, हेमचंद्र शर्मा एडवोकेट, आशु शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here