बांगरमऊ,उन्नाव।तहसील परिसर में स्थित स्टांप वेंडर के काउंटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर इनवर्टर का बैट्रा चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है नगर के संडीला मार्ग निवासी अमन तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी स्टांप वेंडर है ।अमन का तहसील परिसर में लोहे का काउंटर रखा हुआ है । वह ऑनलाइन आवेदन करता है। साथ ही स्टंप की बिक्री भी करता है। 8 / 9 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने उसके काउंटर का ताला काट दिया और उसमें रखा कीमती बैट्रा पार कर दिया। घटना की जानकारी आज सुबह तहसील पहुंचे स्टांप वेंडर को उस समय हुई, जब उन्होंने काउंटर का ताला टूटा देखा। सूचना मिलते ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। स्टांप वेंडर ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की है।




