उन्नाव।आगामी चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में आज नगर के मोहल्ला नसीमगंज में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महामंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव त्रिवेदी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव और बूथ स्तर पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल हों। साथ ही, उन्होंने फर्जी वोटों को कटवाने और त्रुटिपूर्ण नामों को सही करवाने की प्रक्रिया पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रहें और बीएलओ (BLO) के साथ समन्वय स्थापित करें। बीएलओ के पास उपलब्ध प्रपत्रों की जांच करें और पात्र लोगों के फॉर्म भरवाएं।
महिलाओं और नए मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष जोर दिया जाए।
मतदाता पुनरीक्षण के अलावा, बैठक में क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और स्थानीय समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में विकास कार्य ठप हैं और जनता परिवर्तन की राह देख रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच जाने और समाजवादी नीतियों का प्रचार करने की अपील की। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे इस अभियान को जन-आंदोलन बनाएंगे और कोई भी पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित नहीं रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता दाऊद खां, अरकान सिद्दीकी, मुशीर अली, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
देखे फोटो।





