बीएएमएस के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मानसिक तनाव की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

0
37

कानपुर। बिठूर थानाक्षेत्र स्थित रामा मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस के छात्र शैलेन्द्र गुप्ता (27) ने फंदे से लटक कर जान दे दी। वह थर्ड ईयर का छात्र और बिठूर के बगधौदी बांगर में किराए के मकान में रहता था। शनिवार को जब वह काफी देर तक कमरे के बाहर नहीं निकला तो उसके बगल में रहने वाला साथी छात्र उसके कमरे में पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से झांककर देखा कि शैलेंद्र का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मूलरूप से चित्रकूट के कर्बी निवासी बृज किशोर का बेटा शैलेन्द्र बिठूर स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस फाइनल ईयर का छात्र था। सहपाठियों ने बताया कि कुछ दिन पहले बीएएमएस फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें उसकी सभी विषयों में बैक लग गई थी। इसके चलते वह डिप्रेशन में चल रहा था। शैलेन्द्र हार्ट का भी पेसेंट था, जिसका इलाज चल रहा था। बुधवार को हाॅस्टल की गैलरी से निकल रहे एक छात्र ने शैलेन्द्र का शव फंदे पर लटकता देख इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी। थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया है। साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में जब पुलिस ने शैलेन्द्र के दोस्तों से बात की, तो उन्होंने बताया उसका कभी किसी से विवाद नहीं होता था। केवल उसे अपनी पढ़ाई की फिक्र रहती थी। हालांकि ये जानकारी मिली है कि कुछ दिनों पहले हुई परीक्षाओं में भी वो शामिल नहीं हो सका था। परिजनों ने उसे समझाया था, पर वो मन ही मन परेशान रहता था। शनिवार सुबह जब उसने बहुत देर तक कमरा नहीं खोला, तो हम सबने जाकर देखा, तो वो रस्सी के सहारे पंखे से लटक रहा था। कल्याणपुर एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि साथी छात्रों से यह मालूम पड़ा है कि शैलेंद्र परीक्षा में दो बार बैक आने से काफी परेशान था। एक बार तो वह बैक पेपर भी नहीं दे सका था। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

देखे फोटो।

मृतक,शैलेंद्र गुप्ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here