बांगरमऊ, उन्नाव ।भीषण ठंड में ठिठुर रहे क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों को
क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने आज शनिवार को तहसील कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के करीब एक सैकड़ा वृद्ध जनों एवं जरूरतमंदों को भीषण ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए । इस भीषण ठंड में कंबल पाकर वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे इन लोगों ने खुले दिल से प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया। कंबल वितरण के मौके पर एसडीएम ब्रजमोहन शुक्ला और तहसीलदार साक्षी राय सहित गोविंद पाण्डेय प्रधान, अखिलेश सिंह व जयपाल सिंह पटेल एवं तहसील कर्मी उपस्थित रहे।




