ओवरलोडिंग में भ्रष्टाचार पर एआरटीओ प्रशासन निलंबित

0
29

फतेहपुर। जिले की एआरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम को गुरुवार की देर शाम शासन ने निलंबित कर दिया। उन पर ओवरलोडिंग मामलों में गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जांच में लोकटरों से अवैध संपर्क और ओवरलोड वाहनों को संरक्षण देने की बात सामने आई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर पर कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस मामले में एटीएस ने रायबरेली में मुकदमा भी दर्ज कराया था।

शासन ने निलंबन के साथ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई से परिवहन विभाग में हड़कंप मचा है और अन्य अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here