अमौली,फतेहपुर।विकासखंड अमौली अंतर्गत ग्राम सभा बुढ़वा आईटीआई ग्राउंड के पास रीजनल प्रीमियर लीग मैच का भव्य उद्घाटन कर शुभारंभ हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिंदकी विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुशील पटेल दोषी का कमेटी के अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने ग्राउंड में पहुंचकर फीता काटकर मैच का टॉस कराया। तथा दोनों टीम के खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया, सहयोग के रुप में उन्होंने कमेटी को इक्कीस हजार रुपए का नगद पुरस्कार किया।इसके साथ उन्होंने कहां मेरे द्वारा सभी खिलाड़ियों को हर तरीके की मदद की जाएगी। उद्घाटन मैच अनवी नाइट राइडर्स व कृष्णा सुपर किंग्स के बीच हुआ जहां अनवी हास्पिटल की टीम ने कृष्णा सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जहां कृष्णा सुपर किंग्स ने निर्धारित 15 ओवर के मैंच में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक शिवम् उर्फ कच्छू ने 3 छक्के और दो चौकों की मदद से 35 रन बनाए।जहां अनवी हास्पिटल की टीम ने 139 रनों का पीछा करते हुए 133 रनों पर ही आल आउट हो गई। कृष्णा सुपर किंग्स की टीम की तरफ से शिवम् उर्फ कच्छू ने 135 रन और 3 विकेट लिए जहां उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुशील पटेल दोषी,सपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव नरेश कोरी,विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,देवाकांत उत्तम, आरपीएल अध्यक्ष पं.सर्वेश तिवारी, डायरेक्टर राजेश उत्तम, चेयरमैन राजकुमार वर्मा, संयोजक डा० निखिल यादव,मो.एहसान, उपाध्यक्ष विपिन बाजपेई, ग्राम प्रधान सनोज कुमार, सलाहकार मोनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष मो.हसन, शब्बीर अहमद अल्वी, विराट शुक्ला,करन यादव व जहानाबाद पुलिस बल व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
देखे फोटो।





