मिट्टी से लदे दौड़ रहे ओवरलोड ट्रैक्टरों को रोकने के लिए ग्रामीण सड़क पर उतरे,एसडीएम के आदेश के बाद इलाकाई प्रशासन बोला रुकवाना हमारा काम नहीं

0
34

अमौली,फतेहपुर।चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदेरामपुर गांव के समीप एक माह से मिट्टी का खनन कर कृषि पंजीयन ट्रैक्टरों से ओवरलोडिंग कर ईट के भट्ठे तक पहुंचाने तक अवैध परिवहन का खेल चल रहा था। सैकड़ों ट्राली प्रतिदिन गांव को जोड़ने वाली सड़क से होकर निकलने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो रही थी तो दूसरी तरफ किसानों के खेतों से ट्रैक्टर निकाल कर बोए हुए गेहूं की फसल बर्बाद कर रहे थे जिससे नाराज होकर शुक्रवार को आधा सैकड़ा किसान सड़क पर उतर आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया किसानों ने बताया कि गांव के समीप अनिल भट्टा में एक माह से मिट्टी की दुवाई का कार्य चल रहा है ओवरलोड ट्रैक्टर सड़क को खस्ता हाल कर दे रहे हैं।कई सालों बाद गांव को जोड़ने वाली सड़क बनी हैं।अगर ऐसे ही ओवरलोड ट्रैक्टर निकलते रहे तो बरसात आने तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी जिससे आवागमन में राहगीरों और गांव के लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा।इसके अलावा यह ओवरलोड वाहनों से कोई घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार इलाकाई प्रशासन होगा क्यों कि दौड़ रहे वाहनों में नाही कोई नम्बर प्लेट लगी है नाही खनन कर रही जेसीबी पर किसानों की मांग है कि भट्ठे में जा रही मिट्टी का परमिशन लिया गया है तो इसे गांव के रास्ते से न लाकर मेन रोड से भी लाया जा सकता है जिसकी ग्रामीणों ने बिन्दकी एसडीएम से रूट डायवर्जन की परमिशन लाकर क्षेत्र के थाने और चौकी में दी है लेकिन ग्रामीणों की सुनवाई न कर इलाकाई प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। शुक्रवार को जब ग्रामीण सड़क पर उतरे तब नीद से जागा इलाकाई प्रशासन मौके में पहुंचा और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करा दिया लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि यह रूट डायवर्जन नहीं हुआ तो उच्च अधिकारियों के ऑफिस के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here