सरसौल/कानपुर। महाराजपुर विधानसभा टौसस्थित, ऊषा पॉपुलर इंटर कॉलेज बौसर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विराट परिवार ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को पांच नए कंप्यूटर प्रदान किए गए, खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र बांटे गए और पर्वतारोही अंकित मिश्र को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही अंकित मिश्र उपस्थित रहे, जिन्होंने हाल ही में एवरेस्ट बेस कैंप पर योगासन कर तिरंगा फहराया था। कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विराट के संरक्षक रोटेरियन अमित झा, सचिव गोपाल शुक्ल, अंकित मिश्र और रोटेरियन साहिल गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की।
इस अवसर पर शिक्षण संस्थान को पांच मेधावी विद्यार्थियों के लिए पांच नए कंप्यूटर प्रदान किए गए। पर्वतारोही अंकित मिश्र ने इस दौरान कहा, “शिक्षा ही वह शस्त्र है जिससे हम अपने भविष्य को बदल सकते हैं।”
स्कूल में आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी.पी. विद्यार्थी ने कहा, “हम अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।”
क्लब द्वारा पर्वतारोही अंकित मिश्र को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। रोटेरियन अमित झा ने कहा, “अंकित मिश्र की उपलब्धि पर हमें गर्व है। वह हमारे युवाओं के लिए एक आदर्श हैं।” रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विराट परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य वी.पी. विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य एस.एस. प्रजापति, विपिन तिवारी, प्रांजुल कुमार, शालिनी कुशवाहा, प्रियांशी, सनी बी.डी.सी. सहित अंशी कुशवाहा, रागिनी, काजल, शिवानी, साक्षी, नित्यांशी, दिव्यांशु, राज, आशीष, शिवांक, अस्मित जैसे छात्र-छात्राएं और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
देखे फोटो।





