मौलाना हसरत मोहानी की मनाई जाएगी 150 वीं जयंती

0
53

उन्नाव।​स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर पत्रकार और महान शायर मौलाना हसरत मोहानी की 150 वीं जयंती (1875-2025) पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी क्रम में मौलाना हसरत मोहानी वेलफेयर अकैडमी उन्नाव द्वारा 1 जनवरी 2026 दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 1:00 बजे हसरत मोहानी पुस्तकालय धवन रोड उन्नाव में भी मौलाना हसरत मोहानी साहब की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। मौलाना हसरत मोहानी वेलफेयर अकैडमी के मंत्री व वरिष्ठ पत्रकार अबरार हुसैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा यश भारती सम्मान से सम्मानित प्रमुख समाजसेवी फारूक अहमद एडवोकेट, तथा विशिष्ट अतिथि व वक्ता के रूप में कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि यह अवसर हमें उस व्यक्तित्व को याद करने का मौका देता है जिसने न केवल ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा दिया, बल्कि अपनी शायरी से उर्दू अदब को एक नई दिशा भी दी। ​बहुत कम लोग जानते हैं कि मशहूर नारा “इंकलाब जिंदाबाद” (Inquilab Zindabad) सबसे पहले मौलाना हसरत मोहानी ने 1921 में दिया था। उन्होंने ही सबसे पहले कांग्रेस के अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ (Total Independence) की मांग उठाई थी, जिसे बाद में भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारियों ने अपना मुख्य उद्घोष बनाया।

देखे फोटो।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here