बांगरमऊ उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों की अकाल मौत हो गई। लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार फार्च्यून कार का दाहिना टायर अचानक फट जाने से कार हवाई पट्टी पर डिवाइडर के लिए रखे अस्थाई पत्थरों से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक सहित कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम और पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि जिला गाजियाबाद के मोदी नगर से एक फार्च्यूनर कार लखनऊ की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में आज मंगलवार को सुबह करीब छः बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 240 ग्राम नसिरापुर के सामने हवाई पट्टी पर कार का दाहिना टायर अचानक फट गया। जिससे तेज रफ्तार कार हवाई पट्टी के डिवाइडर हेतु रखे सीमेंटेड बोल्डरों से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक सहित उसपर सवार चारों यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस एक्सप्रेस वे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम और पुलिस ने चार मृतकों में से तीन की शिनाख्त अशोक अग्रवाल( 57)पुत्र संतोष अग्रवाल, आकाश अग्रवाल( 35 )वर्ष पुत्र विनोद अग्रवाल व अभिनव अग्रवाल( 20 )वर्ष पुत्र सतीश अग्रवाल निवासी राज नगर एक्सटेंशन मोदी नगर गाजियाबाद के रूप में की है। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीधे जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया और मृतकों के मोबाइल के जरिए घटना की सूचना उनके परिजनों को दी।
देखे फोटो।





