सरसौल,कानपुर।महाराजपुर क्षेत्र में खाद्य निरीक्षक द्वारा कथित जबरन उगाही के मामले में सात दिन से लंबित कार्रवाई आखिरकार पूरी हो गई। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के धरना-प्रदर्शन के आह्वान के बाद देर रात खाद्य विभाग और पुलिस विभाग हरकत में आए।
अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर आयुक्त खाद्य, लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने निरीक्षक अनिल पाल को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उधर, पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए थाना महाराजपुर में निरीक्षक अनिल पाल, उसके चालक (नाम-पता अज्ञात), अंशुल नामक युवक और एक अज्ञात सहयोगी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। सुबह होते ही कार्रवाई की सूचना क्षेत्र में फैल गई।
निलंबन और मुकदमे की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का व्यापारियों ने जगह-जगह
ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। बाजार में मिठाइयाँ बांटी गईं और व्यापारियों ने इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष महेश वर्मा के साथ ,रजत पांडेय,रवि सिंह, सत्येंद्र सिंह, श्याम सुंदर, उमाशंकर चौरसिया, चांद मोहम्मद, हरिओम शिवहरे, विनोद विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, बबलू सिंह, रजनीश सोनी, दीपक मिश्रा, मनीष गुप्ता, मुकेश सोनी, अमन सिंह, विभुम द्विवेदी, शुभम शुक्ला, अभय गुप्ता, धर्मेंद्र दीक्षित, संतोष गुप्ता, श्याम अरोड़ा, पंकज गुप्ता, शिववीर तोमर, समीम राईन, रितेश और रमन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
देखे फोटो।





