उन्नाव।खोए हुए मोबाइलों को उनके धारकों को किया गया सुपुर्द। पुलिस अधीक्षक उन्नाव जय प्रकाश सिंह, द्वारा Dept. Of Telecomm Ministry Of Communications, Govt. Of India के द्वारा विकसित किये गये CEIR पोर्टल को संचालित कराने हेतु प्रत्येक थाने पर टीम बनाकर थाने पर प्राप्त होने वाली मिसिंग मोबाइल की एप्लीकेशन सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड कराने व बरामद कराने हेतु आदेशित किया गया था।
आज दिनांक 07.12.2025 को अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल एवं समस्त थानों की संयुक्त टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों से संबन्धित गुमशुदा हुए 101 मोबाइल (एंड्रॉएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के) कीमत लगभग 20,00,000/- रु0 के मोबाइल फोन बरामद किये गये।
पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर समस्त थानों एवं सर्विलांस टीम को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुपालन में उपरोक्त मोबाइल फोनों को भिन्न-भिन्न स्थानो से बरामद किया गया। अपने खोए हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे, सभी ने उन्नाव पुलिस का शुक्रिया अदा किया।




