शासकीय कन्या महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
56

मध्यप्रदेश,कटनी। छात्राओं में स्वरोजगार एवं उद्यमिता की भावना जागृत करने हेतु शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में मंगलवार को उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमेप) एवं एमएसएमई भारत सरकार के अंतर्गत एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री नागेंद्र यादव के संयोजन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग नौकरी करने वालों का नहीं, बल्कि नौकरी देने वालों का है। एक सफल उद्यमी बनकर हम न केवल स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं, बल्कि देश के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक एवं समन्वयक श्री शकील अहमद चौधरी (सेडमेप) ने छात्राओं को व्यवसाय, सेवा क्षेत्र एवं उद्योग स्थापना की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैंडअप इंडिया जैसी केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी तथा बैंक, एनएसआईसी, डीआईसी, एमपीआईडीसी जैसी वित्तीय एवं सहायता प्रदान करने वाली संस्थाओं की भूमिका एवं आवेदन प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया। प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, मार्केट सर्वे, वित्तीय प्रबंधन जैसे व्यावहारिक पहलुओं पर भी विशेष बल दिया गया।

इस प्रशिक्षण में लगभग 80 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई छात्राओं ने अपने व्यवसायिक आइडिया भी साझा किए। कार्यक्रम में डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, डॉ. प्रतिमा सिंह, श्रीमती प्रियंका सोनी, भीम बर्मन, प्रेमलाल कॉवरे, डॉ. फूलचंद कोरी, डॉ. मैत्रयी शुक्ला, डॉ. रंजना वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, आंजनेय तिवारी, विनीत सोनी, देववती चक्रवर्ती सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here