सन्दीप जन सेवा केन्द्र असोहा के पास बिजली बिल छूट कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं के बिल जमा किये

0
19

असोहा, उन्नाव।ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत पाठकपुर पॉवर हाऊस द्वारा आज 1 दिसम्बर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक सन्दीप जन सेवा केन्द्र असोहा के पास बिजली बिल छूट कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं के बिल जमा किये गये जैसा कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक बिजली बिल राहत योजना “पहले आये ज्यादा लाभ पाये” की सुरूआत की इस सम्बंध में जब जेई सन्तोष कुमार बिन्द से पूछा गया तो बताया कि प्रथम चरण में 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक 100% ब्याज और 25% मूलधन में छूट मिलेगी द्वितीय चरण में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक 100% ब्याज और 20% मूलधन छूट मिलेगी तृतीय चरण में 1 फरवरी से 28 फरवरी तक 100% ब्याज 15% मूलधन में छूट मिलेगी सन्तोष बिन्द ने यह भी बताया कि जो विद्युत चोरी में जुर्माना हुआ उन उपभोक्ताओ को भी प्रथम चरण में 50% छूट द्वितीय चरण में 45% छूट और तृतीय चरण में 40% तक छूट मिलेगी बिन्द ने यह भी बताया कि उपभोक्ता पंजीकरण करके आसान किस्तो में भी भुगतान कर सकते है और कल 2दिसंबर पाठकपुर, 3 दिसम्बर गोमापुर,4 दिसंबर भाऊमाऊ,5 दिसम्बर रानीपुर,6 दिसम्बर गोसाइखेड़ा,7दिसम्बर ओग्रापुर,8 दिसम्बर दरेहटा-अचली,9 दिसम्बर समाधा,10 दिसम्बर चन्दनखेडा इसी तरह पॉवर हाऊस के सभी गाँवो में कैम्प लगाकर बिजली का बिल जमा किया जायेगा कैम्प में संतोष कुमार बिंद अवर अभियंता, मुनींद्र कुमार टी0जी0 , संतोष कुमार लाइनमैन , आशीष कुमार हेल्पर मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here