ग़ल्ला व्यापारी का मिला शव हत्या की आशंका

0
56

शिवली,कानपुर देहात। शिवली क्षेत्र के अरसदपुर गांव निवासी एक गल्ला व्यापारी का शव भेवान और केशरी निवादा रामगंगा नहरं पटरी पर एक मजार के पीछे ऊसर में पड़ा मिला तो सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर ए एसपी राजेश पाण्डेय, कोतवाल प्रवीण कुमार यादव मौके पर पहुंचे छानबीन शुरू कर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित करवाए।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के अरशदपुर गांव निवासी संतराम वर्मा का 28 वर्षीय पुत्र राजा बाबू गल्ले का व्यापारी था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह घर से 70 हजार रुपए लेकर निकला था। बाइक से वह शिवली आया जहां उसका चचेरा भाई अजीत कुमार मिला और अजीत कुमार ने उसे 80 हजार रुपए दिए थे। कल डेढ़ लाख रुपये उसे बैंक में जमा करने थे। इसके बाद वह यहां से चला गया था। देर रात तक घर वापस न पहुंचने पर उसके स्वजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने पर उसका कुछ पता न चल सका। सुबह करीब 10 बजे केसरी नेवादा तथा भेवान गांव के बीच रामगंगा नहर पटरी पर स्थित मजार के पीछे ऊसर में उसका शव तथा बाइक पड़ी मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहां कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भेवान ग्राम प्रधान रामू वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिवली पुलिस को जानकारी दी ।सूचना पर कोतवाल प्रवीण कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उसकी बाइक के नंबर से अरशदपुर गांव में सूचना दी तो उसके पिता संतराम वर्मा व उसकी मौसी का पुत्र शिव कांत वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर अंग्रेजी शराब के चार खाली क्वार्टर, तीन गिलास तथा खून से सने ब्लेड के टुकड़े मौके पर मिले। सीने में उसके कई गहरे घाव मिले हैं तथा उसके सीने पर ही एक खून से सना सुसाइड नोट भी चिपका था।जिसे देख पिता संत राम वर्मा, मां सुखदेवी,बहन पूनम, बड़ा भाई प्रमोद और मौसेरा भाई शिव कांत रोने बिलखने लगे। उसके स्वजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है।घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उसके पिता संतराम वर्मा ने बताया कि डेढ़ लाख रुपए बैंक में जमा करने थे जिसमें 70 हजार रुपए बेटा घर से लेकर चला था और 80हजार रुपए उसके भाई के पुत्र अजीत कुमार ने उसे शिवली में दिए थे‌। इसके बाद कुछ ही देर बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था। कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि घटनास्थल से रुपए बरामद नहीं हुए हैं ।घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आ जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here