अलग-अलग हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर

0
65

शिवली,कानपुर देहात। सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को पुलिस द्वारा शिवली अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल एवं एक घायल को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के बढ़इन पुरवा गांव के पास बाइक एवं ऑटो के बीच हुई टक्कर में दिनेश कुमार पुत्र सोनेलाल निवासी कठारा थाना रूरा एवं आकिब सिद्दीकी पुत्र अशरफ सिद्दीकी निवासी बाघपुर घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मैथा चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को शिवली सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद दिनेश कुमार को जिला अस्पताल एवं आकिब सिद्दीकी को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसी प्रकार दूसरी घटना में शिवली कस्बे में पावर हाउस के पास अज्ञात ऑटो की टक्कर लगने से बाइक चालक 60 वर्षीय महावीर कमल पुत्र टिक्कू निवासी बकसपुरवा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल को शिवली अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल के पुत्र जितेंद्र कमल ने बताया कि उसके पिता कई असाध्य रोगों के उपचार के लिए जड़ी बूटी देते हैं सोमवार की शाम वह शिवली बाजार सामान खरीदने आए थे। खरीदारी करने के बाद वह जड़ी बूटी की तलाश में निकल गए थे वापस आते समय अज्ञात ऑटो की टक्कर लगी है। शिवली कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है घटना की तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here