शिवली,कानपुर देहात। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक युवक की लाठी डंडों एवं लोहे की रॉड से जमकर पिटाई करते हुए लहूलुहान कर दिया। घायल युवक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने हैं एवं जान से मार देने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर घायल युवक को उपचार के लिए शिवली अस्पताल भेजा जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी बस्ता गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र रामदयाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके पुत्र पंकज राजपूत से पड़ोस का ही निवासी युवक बाबुल राजपूत पुत्र जानकी राजपूत ट्रैक्टर का जैग मांगकर ले गया था। शाम को उसका पुत्र पंकज जब अपना जैग वापस मांगने गया तो बाबुल राजपूत गाली गलौज करने लगा जब उसके पुत्र ने गाली देने का विरोध किया तो बाबुल राजपूत एवं उसकी मां कमला पुत्री खुशी एवं चचेरा भाई धीरू राजपूत स्वर्गीय भागीरथ मौके पर आ गए और लाठी डंडों एवं लोहे की राड से मारपीट करने लगे। बाबुल राजपूत ने उसके पुत्र के सिर पर लोहे की रात से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।




