राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे से पहले जिलाधिकारी ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में तैयारियों का लिया जायजा

0
74

उन्नाव।नवाबगंज स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 18 नवंबर 2025 को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर जिले का प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सोमवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने मुख्य मंच, कॉन्फ्रेंस हॉल, सेंटर फॉर यूनिवर्सल बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप, एमपी थिएटर परिसर में वृक्षारोपण स्थल, पार्किंग, सेफ हाउस, आवागमन मार्ग सहित सुरक्षा से जुड़े सभी मुख्य बिंदुओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और महामहिम राज्यपाल के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुशील कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी हसनगंज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व विश्वविद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण कर ली जाएंगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here