असोहा, उन्नाव।थाना क्षेत्र के हरीखेडा गांव निवासी बद्दू का 25 वर्षीय पुत्र अरमान अपने 17 वर्षीय भाई फरमान व चाचा छेददू के लड़के शोएब (सैफ), के साथ बाइक से रविवार को अपनी बुवा घर मीरापुर सिसेंडी थाना मोहनलालगंज बुवा की लड़की की शादी में गया था ,आज दोपहर लगभग 12 बजे वहाँ से आ रहा था ,कालूखेड़ा असोहा मार्ग पर सरवैया के पास गुप्ता ब्रिक फील्ड के पास सामने से आ रहे ई रिक्शा से आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई ,जिसमे , बाइक में बैठे फरमान की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई , घायल अरमान ने अपने परिजनों को सूचना दी वही रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी ,मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा पहुंचाया गया ,जिसमे सैफ की हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया परन्तु रास्ते मे नवाबगंज के पास सैफ की भी म्रत्यु हो गई तथा अरमान का इलाज परिजन निजी नर्सिंग होम में चल रहा है । प्रत्यक्ष दर्शियों के मूताबिक बाइक चला रहे अरमान हेलमेट नही लगाए थे तथा बाइक बहुत तेज रफ्तार में चला रहे थे । म्रतक की माँ सलमी ने बताया कि फरमान छह भाई बहनों अरमान , अफरोज ,बहन समरीन ,अमरीन ,मन्तसा पांचवे नम्बर पर था ।वही म्रतक सैफ की माँ छेदाना ने बताया कि पांच भाई बहनों अजमेरी ,बाबू ,तन्नूम ,अजमेरुन में सबसे छोटा था ।माँ ने बताया कि सैफ मजदूरी करता था । वही फरमान की माँ ने बताया कि फरमान मुम्बई में वेल्डिंग का काम करता था ,अभी एक महीने पूर्व ही दीपवली के समय घर आया था ,ये सब कल अपनी बुवा की लड़की की शादी में गए थे वही से लौट रहे थे । वही ई रिक्शा चालक रिक्सा छोड़ भाग निकला । थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । प्रार्थना पत्र मिला है , ई रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है ।





