विश्व दृष्टि दिवस पर आई.एम.ए. द्वारा वॉकथॉन का किया गया आयोजन

0
79

कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) कानपुर शाखा ने कानपुर ऑप्थाल्मिक सोसाइटी के सहयोग से, “विश्व दृष्टि दिवस”, के अवसर पर एक जागरूकता वॉकथॉन का सफल आयोजन किया। अबकी बार इस वर्ष की थीम अपनी आंखों से प्यार, के तहत यह कार्यक्रम आमजन को नेत्र सुरक्षा और नियमित नेत्र जांच के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।*
वॉकथॉन का शुभारंभ गुरुवार सुबह 7:45 बजे आईएमए भवन, परेड से हुआ। उसके बाद रैली निकाली गई जो कि बड़ा चौराहा तक गई और पुनः आई.एम.ए. भवन पर आकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकों, नेत्र रोग विशेषज्ञों, मेडिकल विद्यार्थियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।आयोजन में डॉ. नंदिनी रस्तोगी (अध्यक्ष, आई.एम.ए.), डॉ. विकास मिश्रा (सचिव, आई.एम.ए), डॉ. दीपक श्रीवास्तव वित्त सचिव, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा (अध्यक्ष, आई.एम.ए , डॉ. शालिनी मोहन (सचिव, आई.एम.ए. ), डॉ. विशाल सिंह (वित्त सचिव,), डॉ. संगीता शुक्ला (अध्यक्ष, कोस), डॉ. आकाशा सिन्हा (सचिव, कोस) और डॉ. अपर्णा महेन्द्रु (वित्त सचिव, कोस की मौजूद रही।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here