परिवार परामर्श केन्द्र एवं महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 22 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

0
14

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र एवं थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 06, परिवार परामर्श केन्द्र से 04, थाना हसनगंज से 03, थाना सोहरामऊ, थाना गंगाघाट व थाना असोहा से 02-02, थाना दही, थाना बांगरमऊ व थाना सफीपुर से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में श्रीमती शिल्पी श्रीवास्तव, श्री संजय चौरसिया, श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, डा0 अबसार अली, डा0 सगीर अहमद तथा पुलिस टीम में प्र0नि0 महिला हेल्पडेस्क संतोष कुमारी सिंह, प्र0नि0 महिला थाना रेखा सिंह, उ0नि0 मधु श्रीवास्तव, उ0नि0 मिथलेश वर्मा ,महिला आरक्षीगण सीता यादव, शकुन्तला, अर्चना, पूजा चौधरी, नीलम अल्का यादव, लक्ष्मी वर्मा, पूनम शाक्य, सीमा का विशेष योगदान रहा।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here