जनपद के प्रभारी मंत्री व मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग/धर्मपाल सिंह जी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कोर कमेटी की बैठक की गई

0
26

उन्नाव।बैठक में त्योहारों के दृष्टिगत जामिंग की समस्या, स्वच्छ पेयजल, अपराध नियंत्रण, जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण/मरम्मत, विद्युत आपूर्ति, नवाचार, मिशन शक्ति, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, अवस्थापना निधि से किये गये कार्य, आवास विकास परिषद द्वारा किये जा रहे कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य, मत्स्य विभाग तथा आईजीआरएस व जन संवाद अभियान आदि की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 के कार्यो में एन्टी रोमियों, सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जाना, मिशन शक्ति केन्द्रो की स्थापना, नियम विरूद्ध वाहनों की चेकिंग, बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा भ्रमण, महिला अपराधों से सम्बन्धित हाॅट स्पाटों का चिन्हांकन एवं सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी, शक्ति वाहिनी आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में उक्त बिन्दुओ की समीक्षा करते हुए मा० प्रभारी मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनाओं से सम्बन्धित जो बजट आवंटित किया गया है उसका पूरा सदुपयोग करते हुए योजनाओं को पूरा किया जाए। त्योहारों के दृष्टिगत टैªफिक व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। दीपावली त्योहार के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था चाक-चैबन्द रखी जाए तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इसके लिए विद्युत विभाग अभी से तैयारियां पूर्ण कर ले। जनपद में किसानों को खाद की कमी न रहे तथा उन्नत किस्म के बीजों को उपलब्ध कराया जाए। सीएमओं की अध्यक्षता में टीम का गठन करते हुए दवाओं की जाॅच करायी जाए। समस्त अधिकारी गण शासन की मंशानुरूप अन्तिम छोर के आदमी तक सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रजनों तक पहुॅचाया जाए।
बैठक के समापन पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
बैठक के दौरान मा0 विधायक सदर पंकज गुप्ता, मा0 विधायक मोहान श्री बृजेश रावत, मा0 विधायक पुरवा अनिल सिंह, मा0 विधायक भगवंत नगर श्री आशुतोष शुक्ला, एमएलसी अरूण पाठक, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुशील कुमार गौंड, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव राज, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सत्य प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राजबहादुर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वर्तिका सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here