संवाददाता,घाटमपुर। रेउना के अकबरपुर झवैया गांव में घर से स्कूल जाने को निकला मासूम लापता हो गया, परिजनो ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू की, लगभग 70 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस मासूम तक पहुंच पाई। पुलिस ने मासूम को परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनो ने पुलिस का किया धन्यवाद!
रेउना थाना क्षेत्र के अकबरपुर झवैया गांव निवासी हरिनारायण कुशवाहा ने बताया कि वह पानीपत में एक होटल के काम करते है, वह छुट्टी पर बीते दिनो घर आए थे! बुधवार को उनका 13 वर्षीय बेटा सूरज जो दुरौली स्थित उत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज में पढ़ता था। बुधवार को उनका बेटा रोज की तरह स्कूल गया और वहां पर पटाखा जला दिया, जिसके बाद टीचर ने बच्चे को डांटकर घर भेज दिया था, उनका बेटा जब घर पहुंचा तो वह अपनी बाइक से उसे रेउना चौराहे तक लेकर गए। जहां पर उसकी साइकिल खड़ी थी, बेटे को साइकिल दिलाने के बाद स्कूल के लिए भेजा थोड़ी देर बाद जब वह स्कूल पहुंचे तो बेटा स्कूल में नहीं मिला। वापस उसकी साइकिल सड़क किनारे पड़ी मिली, इसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की, जब मासूम का कुछ पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने की तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मासूम के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने बताया कि परिजनो की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से 20 घंटे में मासूम को बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया है।
रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने बताया कि मुकदमा दर्जकर रेउना, हथेई, भदरस, घाटमपुर चौराहा तक मासूम को ट्रेस करते हुए, पतारा कस्बा,बिधनू, रमईपुर चौराहा तक पहुंचे, जहां पर मासूम पैदल टहलते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दिया। पुलिस ने रमईपुर में खोजबीन शुरू की। तो मासूम रमईपुर स्थित रामलीला मैदान में घूमता हुआ मिला। पुलिस ने परिजनो को सूचना देकर मासूम को परिजनों के सुपुर्द किया है।