मिशन शक्ति अभियान: ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा जागरूक किया गया

0
93

उन्नाव।उन्नाव मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के तहत ग्राम ऑलमोसराय में एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और श्री चंद्रकान्त सिंह प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ ने मय मिशन शक्ति टीम के साथ भाग लिया।

ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, सभी सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया, जिनमें 102, 108, 112, 181, 1076, 1090, 1091, 1098 और 1930 शामिल हैं।

महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं को सुना गया और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here