कानपुर। नगर निगम मुख्याल, मोतीझील से 15 वें वित्त आयोग से खरीदी गयी 10 बॉब कट (बैकहो लोडर) को महापौर प्रर्मिला पाण्डेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय संख्वार, डॉ चन्द्रशेखर व रबिश प्रभारी रफीज्जुल रहमान के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त सुधीर कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी नदारत रहे। महापौर ने बताया कि इस इस बॉब कट के माध्यम से कानपुर महानगर की संकरी गलियों से कूड़ा/मलबा उठाने का कार्य लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन सभी 10 बॉब कटो को नगर निगम के सभी 6 जोनो में कूडा उठाने के लिए आंवटित किया जायेगा।
कितने ड्राइवरो के पास है कमार्शियल लाइसेंस
10 बॉब कट को चलाने के लिए कितने प्रशिक्षित और कितने ड्राइवरो के पास इसके लाइसेंस है इसका कोई भी आंकडा नही बताया गया है। हांलकि 10 बॉब कट को सभी 6 जोनो में दिया जायेगा,लेकिन सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कई ड्राइवरो के पास लाइसेंस ही नही है बावजूद उनके हाथों में नगर निगम विभाग एक बडी जिम्मेदारी सौंप रहा है।




