कानपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्कूली वाहनो के विष्द्ध विशेष अभियान चलाते हुए सघन प्रवतर्न की कार्यवाही की। अभियान के दौरान 73 स्कूली वाहनो की चेकिंग की गई जिसमें 9 वाहनो के खिलाफ चालान व बंद की कार्यवाही की गई तथा 60 हजार का जुर्माना लगाया गया।
आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्कूली वाहनो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया साथ ही स्कूली बस चालको , ट्रासपोर्टरो एवं स्कूल के प्राचार्यो से कहा गया कि वह जिन स्कूली वाहनो में छात्राएं सफर करती है उसमें महिला परिचारिका की व्यवस्था भी की जाये। आपको बता दे कि स्कूली वाहनो में छात्र-छात्राएं दोनो ही सफर करते है लेकिन इस व्यवस्था का पालन नही हो रहा था। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के सख्त निर्देश के बाद परिवहन विभाग की नींद टूटी और आनन-फानन इस मिशन को अंजाम देने में लग गया और स्कूली वाहनो के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। इससे पूर्व भी पिछले माह में भी स्कूली वाहनो के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसमें चालक को अपने वाहनो के आगे पीछे अपना आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, नाम व पता अंकित करने के कहा गया था,लेकिन अभियान दो से चार दिन तो चला,लेकिन फिर कागजी कार्यवाही बन कर रह गया। हांलकि जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के तहत परिवहन विभाग के प्रवतर्न अधिकारी इस अभियान कितना प्रभावी बनाते है यह देखने वाली बात होगी। अभियान को संचालित करने में प्रमुख रूप से वरि. एआरटीओ प्रवतर्न कहकशां खातून, पीटीओ दीपक सिंह व डी.के. सिंह रहे।




