स्कूली वाहनो पर अपातकालीन नम्बर लिखवाना हुआ अनिवार्य

0
27

कानपुर। छात्र-छात्राओ की सुरक्षा व सड़क सुरक्षा नियमो को लेकर परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने सख्त दिशा निर्देश देते हुए सभी आरटीओ , एआरटीओ व आरआई को निर्देश किया है कि वह अपने जिले के संचालित स्कूली वाहनो पर सरकार द्वारा जारी आपातकालीन नम्बर जरूर लिखवाये। इसी क्रम में कानपुर संभागीय परिवहन विभाग के प्रावाधिक निरीक्षक संतोष कटियार व आकांक्षा सिंह ने सभी स्कूली वाहनो पर अपातकालीन नम्बर लिखवाने का सर्कुलर जारी कर दिया।
आरआई संतोष कुमार कटियार ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देश तहत अब शहर में संचालित सभी स्कूली वाहनो को आपातकालीन नम्बर वाहनो पर लिखवाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधको को पत्र द्वारा सूचित किया है कि स्कूली वाहनो पर आपातकालीन नम्बर जरूर अंकित करवा ले। जिन स्कूली वाहनो पर आपातकालीन नम्बर नही लिखा होगा उन वाहनो की फिटनेस नही की जायेगी।

स्कूली वाहनो यह लिखवाना होगा नम्बर
आरआई आकांक्षा सिंह (प्रावाधिक निरीक्षक) ने बताया कि शहर भर में संचालित स्कूली वाहनो को अपने वाहन पर पुलिस सहायता नम्बर 112, महिला हेल्प लाइन नम्बर 1091, एम्बुलेंस हेल्प लाइन नम्बर 102/108 व फायर हेल्प लाइन नम्बर 112 लिखवाना जरूरी होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here