उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धार्मिक स्थल से दर्शन कर घर लौटते समय एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर धान के खेत में जाकर पलट गई।इस हादसे में दंपति सहित चार लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना देखते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को पलटी हुई कार से बाहर निकाला। उन्हें बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव भिखारीपुर पतसिया निवासी दिनेश (50 वर्ष) पुत्र रघुबीर अपनी पत्नी सुमन, पुत्र अंकित और परिवार की सोनी रामभजन की पुत्री के साथ कार से हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने गए थे।
सोमवार शाम करीब 5 बजे घर लौटते समय बांगरमऊ क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर गांव आलमऊ सराय के निकट उनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार सर्विस से फिसलती हुई नीचे उतरकर धान के खेत में पहुंचकर पलट गई।
हादसे के बाद चारों घायलों को पहले बांगरमऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया गया।