गुरुजी की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का संकल्प लिया

0
3

कानपुर।वर्तमान नामधारी मुखी श्री सतगुरु ठाकुर दलीप सिंह का प्रकाश उत्सव इस वर्ष कानपुर में सेवा सप्ताह के रूप में श्रद्धा,प्रेम व समर्पण के साथ मनाया गया। नामधारी संगत ने इसे केवल धार्मिक अनुष्ठान न मानकर,समाज सेवा के माध्यम से गुरुजी की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। ठाकुर जी की प्रेरणाएं देशभक्ति,प्रकृति प्रेम,सामाजिक जिम्मेदारी,एकता और इस सप्ताह के कार्यों का आधार बनीं। संगत ने रेलवे स्टेशन,अस्पताल,स्कूलों की सफाई,वृक्षारोपण,जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण,अस्पतालों में लंगर सेवा,गौशालाओं में श्रमदान,पुलिस विभाग में सहयोग,गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए। नामधारी संगत ने यह संदेश दिया कि किसी महापुरुष का प्रकाश उत्सव तभी सार्थक होता है जब हम उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करें। ठाकुर जी व गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस प्रकार श्री ठाकुर दलीप सिंह जी के प्रकाश उत्सव को एक नवीन,सार्थक और प्रेरणादायक रूप देते हुए नामधारी संगत ने सभी को यह प्रेरणा दी कि गुरु नानक देव जी एवं ठाकुर जी की शिक्षाएं केवल वाणी तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन में धारण करने योग्य अमूल्य रत्न हैं। इस मौके पर प्रभात श्रीवास्तव,मुख्य अध्यापिका रजविंदर कौर,मनमोहन सिंह नामधारी,विश्वकर्मा महासभा के महामंत्री हेमंत शर्मा,अशोक गुप्ता,राम जी,रीटा यादव,शिखा सोनी,राधा सोनी,ईशा,कल्पना,गीता राठौड़,नैन्सी उपाध्याय,मथुरा सिंह नामधारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here