18 प्रतिभागियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया

0
8

कानपुर।शहर में चल रहे कानपुर यूथ ओलम्पिक गेम्स में रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर के 18 प्रतिभागियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने 4 स्वर्ण पदक और 6 कांस्य पदक जीतकर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि क्षेत्र में अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की। स्वर्ण पदक विजेता छात्र-छात्राएं दिव्यांशी यादव – 55 किग्रा, आयुष कुमार – 80 किग्रा, आकाश गौर – 63 किग्रा, अंकित गौर – 45 किग्रा एवं कांस्य पदक विजेता छात्र-छात्राएं रचित गोस्वामी – 49 किग्रा, शिवांश श्रीवास्तव – 32 किग्रा, अभय शेखर – 47 किग्रा, दीपाली गिरी – 49 किग्रा, रवि निषाद – 45 किग्रा, शिवा पाल – 45 किग्रा इन छात्रों की इस शानदार सफलता का श्रेय सहबे आलम और पार्थ गुप्ता को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने निरंतर अभ्यास कर प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सपना सिंह ने कहा, “हमारे छात्रों ने अनुशासन, मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। यह हमारे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय के चेयरमैन रोहित मिश्रा ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि बच्चों को सही दिशा और अवसर मिले,तो वे किसी भी मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here