समाज सेवी संस्थाओ को रक्तदान कराने के लिए किया गया सम्मानित,एक वर्ष में 31 हजार यूनिट ब्लड हुआ एकत्र, रक्तकोष में 50 हजार से ज्यादा क्षमता ब्लड स्टोर करने की

0
10

कानपुर। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदाताओ एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली समाज सेवी संस्थाओ को जीएसबीएम मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक (ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग) में मुख्य अतिथि कल्याणपुर विधायिका नीलिमा कटियार व कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
आपको बता दे की 21 जून को विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया था ,जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। उनके समर्पण और मानवता के मिसाल को देखते हुए ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायिका नीलिमा कटियार ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़े दान किस श्रेणी में आता है । साथ ही उन्होंने कहा एक वर्ष में मेडिकल कॉलेज में 31 हज़ार यूनिट रक्त एकत्र किया। जबकि रक्त कोष में 50 हज़ार से भी ज्यादा यूनिट ब्लड रखने की समुचित व्यवस्था है। उन्होंने प्राचार्य डॉक्टर संजय काला की तारीफ करते हुए कहा की प्रचार्य श्री काला के सानिध्य में मेडिकल कॉलेज और हैलट अस्पताल में बहुत सुधार देखने को मिला है तथा मरीजों को बेहतर इलाज भी उपलब्ध हो रहा है इसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है। इसी क्रम में प्रचार्य डॉ संजय काला ने कहा कि इस मानवतापूर्ण कार्य के लिए श्रेय ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की नोडल अधिकारी डॉक्टर लुबना खान, पैथालॉजी विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह व डॉ मनीष यादव को जाता है। वही डॉ नम्रमा निगम सहा. आचार्य ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग ने बताया कि इस बार “ गिव ब्लड, गिव होप: टूगेदर वी सेव लाइवस” रखा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उप प्राचार्या डॉ रिचा गिरी, प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह, कैंपस प्रभारी डॉ अनुराग राजौरिया, सीएमएस डॉ नीलेश चन्द्र त्रिपाठी, डॉ संतोष नारायण शुक्ला मेडिकल अफसर रक्तकोष, वरि. चिकित्सक डॉ मनीष यादव सेंट्रल स्टोर समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ये संस्थाएं हुई सम्मानित
विश्व रक्तदान दिवस पर सहयोग करने वाली समाज सेवी संस्थाओ में प्रमुख रूप एन. टी.पी.सी औरया दिबियापुर, एसबीआई बैंक मेन ब्रांच कानपुर, एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इंडिया चकेरी कानपुर, संकल्प सेवा समिति कानपुर, कानपुर थैलीसिमिक्स सोसाइटी कानपुर, संत निरंकारी संस्था गोविन्द नगर कानपुर, आई.आई.टी कानपुर, तेरापंथ युवक परिषद कानपुर को सम्मानित करने के साथ ही 60 वर्ष की उम्र में 80 बार रक्तदान करने वाले अजय शंकर दीक्षित को भी सम्मानित किया गया।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here