कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनारस से जारी की जा रही किस्त का सजीव प्रसारण दिखाया गया

0
10

असोहा, उन्नाव।आज शनिवार 2 अगस्त को विकासखंड सभागार में कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने के उपलक्ष्य में पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महेश रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष असोहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनारस से जारी की जा रही किस्त का सजीव प्रसारण दिखाया गया। सभागार में सैकड़ो की संख्या में कृषक भाई उपस्थित रहे। राजकीय कृषि भंडार प्रभारी अरुणांचल सिंह नें किसानों को बीज भंडार पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के बीज मिनीकिट के बारे में जानकारी दी । सहायक विकास अधिकारी कृषि शिवकुमार सिंह ने किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे कृषि यंत्रीकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएम किसान, फार्मर रजिस्ट्री आदि के बारे में जानकारी प्रदान की ।
कृषि रक्षा इकाई प्रभारी मो. अली ने कृषकों को धान में लगने वाले विभिन्न प्रकार के रोग तथा खरपतवार आदि से बचाव की जानकारी प्रदान की।
मुख्य अतिथि महेश रावत ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं तथा पीएम किसान के लाभ किसानों को बताए तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लाभार्थियों को कार्ड वितरण किया तथा मिनीकिट वितरण का कार्य भी किया। कार्यक्रम में राजेश सिंह, प्रमोद कुमार, कृष्ण कुमार, फसल बीमा प्रतिनिधि अजय कुमार सुभाष कुमारआदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here