बारीगांव पहुंचे कानपुर जिलाधिकारी, परिजनों से मिलकर,बोले – सरकार दुःखद घड़ी में आपके साथ है, जल्द ही शव आयेगा पैतृक गांव

0
14

संवाददाता,घाटमपुर।भीतरगांव ब्लॉक के बारीगांव में रहने वाले परिवार के बेटे की विदेश में मौत हो गई थी। बेटे के शव के इंतजार में पिता की भी मौत हो गई दिया था। इस दुःखद घड़ी में जिलाधिकारी कानपुर बारीगांव पहुंचकर मृतक के परिवारजनों से मुलाकात की है। और उन्होंने पत्नी सुनीता से उसके पति अनादि का शव पैतृक गांव वापस लाने का आश्वासन दिया है। एक साथ परिवार में हुई पिता पुत्र की मौत के बाद से परिजन भी सहमे हुए हैं।

कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार दोपहर भीतरगांव ब्लॉक के बारीगांव गांव के स्व. राजेंद्र प्रसाद के घर पर पहुंचे। उन्होंने स्व.राजेंद्र प्रसाद के छोटे बेटे अर्पित मिश्रा और अनादि की पत्नी सुनीता से बातचीत करते हुए उन्होंने अर्पित से पूछा कि उनका भाई अनादि कब अफ्रीकी महाद्वीप के अल्जीरिया देश स्थित स्पंज आयरन कंपनी में ऑपरेटर पद पर काम करने गए थे। छोटे भाई अर्पित मिश्रा ने कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से बताया कि उनके बड़े भाई अनादि मिश्रा पहले गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते थे, उनके दोस्त वहां से नौकरी छोड़कर अफ्रीकी महाद्वीप के अल्जीरिया देश में स्थित स्पंज आयरन कंपनी में ऑपरेटर पद पर काम करने जा रहे थे। जिसपर वह भी सभी के साथ 16 जून को घर से नौकरी करने गए थे। इसके बाद उनकी रोजाना घरवालों से बात होती रही। जहां 17 जुलाई को कंपनी में संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लास्ट हुआ था। जिसकी चपेट में आकर उनके भाई अनादि गंभीर रूप से घायल हो गये थे, तभी 18 जुलाई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। तब से परिवार उनके भाई के शव वापस अपने गांव आने का एक एक पल इंतजार कर रहा है। हालांकि कानपुर डीएम ने परिजनो को उनके भाई का शव वापस पैतृक गांव लाने का आश्वासन दिया है।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here