बीघापुर विकासखंड में रोजगार मेले का आयोजन 2अगस्त को सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा, इसी तरह 4अगस्त को विकासखंड सिकंदरपुर करण में आयोजन किया जाएगा

0
8

उन्नाव।जिला विकास अधिकारी एवं जिला रोजगार कार्यलय के सहयोग से एवं जीडीएक्स सिक्योरिटी ग्रुप ग्रेटर नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के तहत आज सुमेरपुर विकासखंड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 22 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में भाग लिया उस मेले में 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया अगला भर्ती कार्यक्रम दिनांक 2/8 /2025 को बीघापुर विकासखंड में सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा इसी तरह 4/8/2025 को विकासखंड सिकंदरपुर करण में मेले का आयोजन किया जाएगा ,इच्छुक आकांक्षी युवा जिनकी योग्यता- 10वी पास, उम्र- 19 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी0, वजन 52 से 96 किलो, एवं सुपरवाईज़र हेतु-स्नातक + कम्प्यूटर उम्र 22 से 40 वर्ष, ऊँचाई 170 सेमी. वजन 55 से 96 किलो हो वे सभी अपनी 10 वी पास अथवा अधिकतम प्रमाणपत्र की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ स्वयं ब्लाक सभागार में उपस्थित होकर आफलाईन आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती शिविर में दूसरे जिले के युवा भी ब्लाक सभागार में स्वयं उपस्थित होकर आफलाईन आवेदन कर सकते है,अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मो0न0 9667989993 पर सम्पर्क कर सकते हैं। चयनित युवाओं को जीडीएक्स ग्रुप के ट्रेनिंग सेंटर एन0आई0एम0टी0 कैंपस नियर परीचौक मेट्रो स्टेशन, एन0आई0एम0टी0 कालेज प्रांगण में स्थित सेंटर में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षणोंप्रान्त प्रशिक्षित प्रमाण पत्र के साथ राजस्थान गुजरात के बड़े-बड़े ओद्योगिक क्षेत्रों में 15,000 से 20,000 तक के मासिक सेलरी के साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ ,पेंशन, जीवन बीमा, फेमिली मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन में वृद्धि, लोन की सुविधा, प्रमोशन जैसे अनेकानेक सुविधाओ के साथ ड्यूटी दौरान रहने व खाने की सुविधाएं रियायती दरों पर दी जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here