कानपुर। आवास विकास तीन के साईपुरम रोड के पास चल रहे नाला निर्माण में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। मामला संज्ञान में आते ही भाजपा नेता सुशील दुबे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण में न तो किसी प्रकार का तकनीकी मापदंड अपनाया जा रहा है, न ही समुचित लेवलिंग की व्यवस्था की गयी है। अवधेश कटिहार ने कहा कि यह नाली यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग है, लेकिन जब उसका निर्माण हो रहा है, तो ठेकेदार लापरवाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि पनकी कल्याणपुर रोड़ से शुरू हो रही इस नाला से कई गली जुड़ती है, जिनका पानी मुख्य नाली में जाना चाहिए। लेकिन ठेकेदार की ओर से इसकी कोई योजना नहीं बनायी गयी है। पार्षद रामनारायण गौतम अभियंता से संपर्क कर उन्होंने निर्माण कार्य में अविलंब सुधार लाने का आग्रह किया। निर्माण सामग्री खराब होने की बात जेइ ने स्वीकारी। स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से वर्षों से लोग परेशान हैं, और इस निर्माण से उन्हें राहत की उम्मीद थी। लेकिन घटिया काम से यह उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है। मौके पर अनूप बाजपाई, दीप अवस्थी, जगत पांडे, राम जी शुक्ला, शीलू शुक्ला, किरण शुक्ला, पंकज सिंह, सियाराम यादव सहित अन्य मोहल्लेवासियों ने स्पष्ट किया कि यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
देखे वीडियो।