उन्नाव।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे ने बताया है कि मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य हज समिति (श्री सैय्यद कल्बे हुसैन (कब्बन नवाब) जी) द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उन्नाव कार्यालय मे अधोहस्ताक्षरी एवं हज ट्रेनर के साथ हज-2026 के सम्बन्ध मे एक बैठक आहूत की गयी। जिसमे मा0 सदस्य द्वारा निर्देश दिये गये कि हज-2026 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये, क्योकि हज-2026 हेतु आॅनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31.07.2025 निर्धारित है। उक्त बैठक मे मा0 सदस्य महोदय के साथ-साथ उनके प्रतिनिधि श्री शिकोह आजाद एवं श्रीमती नीरू पाण्डेय तथा जनपद-उन्नाव के हज ट्रेनर श्री हाजी इलियास व श्री हाजी शमशुल एवं मदरसा दारूल उलूम फैजे आम के प्रधानाचार्य श्री नासिर अहमद खाॅ तथा सहायक अध्यापक श्री कमरूल हसन व अन्य लोग उपस्थित रहें।