जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

0
14

उन्नाव।आज गुरुवार को विकास भवन सभागार, उन्नाव में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, महोदया द्वारा एफ0आर0एस0, पोषण टैªकर, सैम बच्चांे का चिन्हांकन, नैफेड एवं टी0एच0आर0 द्वारा आपूर्तित पोषाहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थियों की प्रगति, पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चें, आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण, कायाकल्प, सम्भव अभियान प्रगति समीक्षा की गयी। समीक्षा में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ज्यादा-ज्यादा लाभान्वित करने तथा सम्भव अभियान 5.0 चिन्हित सैम बच्चों को ई-कवच पोर्टल पर फींडिग कराने तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों को समय से पूर्ण कराने के सम्बन्ध में सम्बन्धित कन्वर्जन विभागाध्यक्षों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, नवनियुक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार उन्नाव, सहित समिति के अन्य सदस्य, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here