चयन वेतनमान व वेतनवृद्धि में लापरवाही पर शिक्षक संघ का आक्रोश, वित्त अधिकारी से की तत्काल निस्तारण की मांग

0
15

उन्नाव।जनपद उन्नाव में शिक्षकों की चयन वेतनमान, वार्षिक वेतनवृद्धि, प्रतिकूल प्रविष्टियों तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण उपरांत वेतन अहरण जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) कार्यालय में एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
हज़ार शिक्षकों की पत्रावलियाँ लंबित, प्रक्रिया ठप
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जनपद में लगभग 1000 शिक्षकों की चयन वेतनमान संबंधी पत्रावलियाँ तकनीकी खामियों या प्रशासनिक लापरवाही के कारण लंबित हैं। मानव संपदा पोर्टल पर इनिशियल कैडर अपडेट न होने के कारण L-1 व L-2 फॉर्म जनरेट नहीं हो पा रहे, जबकि कई मामलों में फॉर्म ब्लॉक स्तर से अग्रसारित हो चुके हैं, फिर भी जिला स्तर पर अटके हैं।
वेतनवृद्धि न लगने पर भ्रष्टाचार की आशंका पुरवा और बिछिया जैसे विकास खंडों में शिक्षकों की जुलाई 2025 की वार्षिक वेतनवृद्धि अभी तक नहीं लगी है। अजय कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक, प्रा० वि० झाऊखेड़ा, बिछिया समेत अनेक मामलों में बढ़ोतरी लंबित है, जिससे विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
नियमविरुद्ध ढंग से वेतनवृद्धि रोकी गईज्ञापन में यह भी कहा गया कि कुछ स्थानों पर शिक्षकों को बिना विधिक प्रक्रिया के प्रतिकूल प्रविष्टि के आधार पर वेतनवृद्धि से वंचित कर दिया गया है, जो स्पष्ट रूप से अनुशासनिक अपील नियमावली 1999 का उल्लंघन है।स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन भी रोका गयाज्ञापन में यह गंभीर आरोप भी लगाया गया कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद जिन शिक्षकों की LPC विभाग को प्राप्त हो चुकी है, उनका वेतन जानबूझकर रोका जा रहा है। यह शिक्षकों की आर्थिक गरिमा और पारिवारिक स्थिति के प्रति घोर असंवेदनशीलता दर्शाता है।
वित्त अधिकारी ने दिए शीघ्र निस्तारण के निर्देशसभी बिंदुओं पर वित्त एवं लेखाधिकारी महोदया ने गंभीरता से विचार करते हुए आश्वासन दिया कि जिन शिक्षकों का वेतन लंबित है, उनके पूरक बिल बनवाकर त्वरित भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही, चयन वेतनमान प्रक्रिया को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र निस्तारित किया जाएगा।
संगठन ने जताई चेतावनी
संघ के अध्यक्ष कृष्ण शंकर मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि यदि समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा में नहीं होता, तो जनपद से लेकर राजधानी तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख उपस्थितियाँ:
संजय कनौजिया (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), कृष्ण शंकर मिश्रा (अध्यक्ष),अध्यक्ष बिछिया विनीत बाजपेई सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here