बिठूर रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ

0
17

कानपुर।रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कालेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत वर्कशॉप की गई आपको बता दें कि कहा जाता है हर बच्चे का अपना एक हुनर और स्वभाव होता है और जरूरी नहीं कि हर बच्चा सिर्फ पढ़ाई में ही आगे बढ़े। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में एक विशेष कार्यशाला की गई जिसमें व्यक्तित्व विकास (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) पर विशेष जानकारी दी गई,साथ ही ब्यूटीशियन कोर्स जैसे स्किल-आधारित क्षेत्रों के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि पढ़ाई के साथ-साथ वे इस प्रकार के कोर्सेज़ भी कर सकती हैं। इस फील्ड में कई ब्रांचेस होती हैं जिन्हें अपनी रुचि के अनुसार चुनकर प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त की जा सकती है। भविष्य में छात्राएं इस क्षेत्र में अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकती हैं।
यह जानकारी रॉयल सलून की प्रशिक्षक कोमल द्वारा दी गई। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने कहा कि “हमारा उद्देश्य छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। इस तरह की कार्यशालाएं उनके व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएँ मानसी,दीपाली सहित अन्य स्टाफ़ सदस्य भी उपस्थित रहीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here