संवाददाता,घाटमपुर। बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक वार्ड बॉय को तैनाती ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी वार्ड बॉय अनिल तिवारी अक्सर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया जाता था। उसे पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। साथ ही वेतन कटौती जैसी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी हैं!इसके बावजूद, अनिल ने अपनी आदत नहीं बदली। बुधवार सुबह एक बार फिर वह नशे की हालत में ड्यूटी पर मिला। इस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने आरोपी को पकड़वाकर बिधनू थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बिधनू चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने कहा कि मरीजों की सुरक्षा और सेवा में किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।