नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाला

0
21

कानपुर।गोल्डन लायनेस क्लब अनमोल के नए सत्र का आगाज़ उल्लास,उमंग और गरिमा के साथ हुआ। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी ने जिम्मेदारियों का भार सौंपते हुए अध्यक्ष जी.एल. ममता श्रीवास्तव,सचिव जी.एल. मोनिका अग्रवाल,कोषाध्यक्ष: जी.एल. अनीता त्यागी,मीडिया प्रभारी पूजा टंडन ने कार्यभार संभाला वही उन्होंने कहा कि मैं अपना कार्य निष्ठा पूर्वक और ईमानदारी से करूंगी वही बैठक की थीम तीज एवं जन्माष्टमी रही,जिसमें सभी सदस्य पारंपरिक हरे परिधानों में सुसज्जित होकर अपने उत्साह और सौंदर्य से वातावरण को मोहक बना रही थीं। संगीत,नृत्य और हाउज़ी गेम्स की रंगारंग प्रस्तुति ने समारोह को जीवंत कर दिया वहीं “तीज क्वीन” प्रतियोगिता ने उत्साह की लहर देखने को मिली वही डॉक्टर्स डे पर समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान के लिए डॉ. मीरा अग्निहोत्री और डॉ. सोनी का सम्मान कर क्लब ने उनके कार्यों को सराहा। समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट जी.एल. बरखा खन्ना तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में जी.एल. हेमलता शर्मा (पी एम सी सी) और पी.डी.पी. अर्पणा सिंह उपस्थित रहीं। वही नए सदस्यों का माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया और तीज पर्व की शुभकामनाओं के साथ उपहार भेंट किए गए वही स्वल्पाहार और सौहार्दपूर्ण संवाद के साथ यह सुंदर आयोजन सफलता और आनंद के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर रेनू गोयनका,अनीता त्यागी,ममता श्रीवास्तव,मोनिका अग्रवाल,अंजली अवस्थी,सीमा सिंह,संगीता अग्रवाल,अर्चना अस्थाना,निशा भार्गव,प्रीति गुप्ता,सीता सैनी,पूजा श्रीवास्तव सहित आदि मौजूद रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here