रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात युवक के शव की पुलिस ने कराई शिनाख्त

0
18

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र सिरसा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से युवक का दो धड़ों में कटा हुआ अज्ञात शव मिला ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची नयवेली चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त के लिए शव की फोटो खींचकर सोशल मीडिया के माध्यम सभी ग्रुपों में वायरल कर आस पास के प्रधान व संभ्रांत लोगों से संपर्क स्थापित कर दोपहर के बाद मृतक की शिनाख्त फतेहपुर जिला के चांदपुर थाना क्षेत्र गांव झाऊपुर निवासी 42वर्षीय सुनील बाल्मीक पुत्र बंशलाल के रूप में हुई पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शिनाख्त कराने के बाद पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा है! प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने 10 भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी पत्नी सीमा के उनके चौथे नंबर के भाई शशि कपूर के नाजायज संबंध थे जो कि कुछ दिनों पहले से पत्नी सीमा उसी के घर में रहने लगी थी जिसको लेकर आय दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था मृतक सोमवार सुबह अपनी पत्नी सीमा के नाजायज संबंध को लेकर विवाद होने पर उसको बांका से गला काट रहा था तभी उनके भाइयों ने विरोध कर पुलिस का सूचना दे दी थी जिसके डर के कारण सुनील मौके से भाग निकला, जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन घायल सीमा को कानपुर के हैलेट जिलास्पताल में भर्ती कराया जहां उसका गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है! मंगलवार सुबह 6 बजे सजेती थाना क्षेत्र के गांव सिरसा किनारे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से सुनील का शव दो धड़ों में कटा मिला पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम शव की फोटो डालकर शव की शिनाख्त कराकर पुलिस शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा है! मृतक सुनील के 2 बेटों में सुधीर19वर्ष पुत्तन 17 वर्ष 2बेटियों में आशिकी 12 वर्ष अंशी 8 वर्ष हैं! दुःखद घटना से बच्चों सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है! सजेती इंस्पेक्टर अवधेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सूचना मिली थी! शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है! घटना की जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here