कुष्मांडा देवी मंदिर में मारपीट का वीडियो वायरल,बच्चों के विवाद के विवाद से, दो पक्षों में चले लाठी- डंडे, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

0
24

संवाददाता,घाटमपुर।के कुष्मांडा देवी मंदिर में दो पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर हुई मारपीट से कुछ लोगों को चोटें आईं। विवाद बच्चों के बीच हुए झगड़े से शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजन मौके पर पहुंचते ही मामला बिगड़ गया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। उपरोक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। हालांकि वॉयरल वीडियो की पुष्टि नव हिंदुस्तान पत्रिका नहीं करता है!मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया है! इंस्पेक्टर घाटमपुर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने वायरल वीडियो देखा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुष्मांडा देवी मंदिर में इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं। उनका मानना है कि प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। लोगों ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है! जिससे मंदिर परिसर में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति भविष्य में न हों।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here