उन्नाव।भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ एवं उदय सांस्कृतिक संस्थान उन्नाव के संयुक्त तत्वावधान में “शिक्षा में रंगमंच का महत्व” के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला 16 मई से 25 मई तक विवेकानंद इण्टर कालेज, हजारी टोला, उन्नाव में मोहम्मद जब्बार अकरम रंगकर्मी एवं चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशन में आयोजित की गई थी, इस कार्यशाला में 25 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, आज योगेन्द्रनाथ श्रीवास्तव (प्रबंधक) विवेकानंद इण्टर कॉलेज हजारी टोला, उन्नाव के कर कमलों द्वारा प्रभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, प्रबन्धक महोदय द्वारा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उत्साहवर्धन एवं आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम में मोहम्मद जब्बार अकरम वरिष्ठ रंगकर्मी, शफी अहमद खान, मीना श्रीवास्तव, निकिता गुप्ता, जितेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।