एक अच्छा इंसान वो है जिसका एखलाक व किरदार सबसे बेहतर हो

0
19

उन्नाव।अगर कोई भी मुसलमान प्यारे नबी की सुन्नत के मुताबिक हर काम करे और अल्लाह की रज़ामंदी हासिल करने की नियत कर ले तो वह दीन और दुनिया दोनों में कामयाब होगा और अल्लाह की मक़सूस मेहरबानियों से हमेशा मुस्तफीज़ होता रहता है।
जनपद उन्नाव के कस्बा सफीपुर में स्थित चिश्तिया सिलसिले की मशहूर दरगाह “खानकाहे सफविया” के वारिसे मसनदे व मशहूर विद्वान सूफी हजरत अफ़ज़ाल मोहम्मद फारूकी साहब ने क्षेत्र के ग्राम मऊ में एक प्रोग्राम में लोगों को खिताब करते हुए कहा कि जो मुसलमान अल्लाह और रसूल के बताए रास्ते पर चलता है वह हमेशा कामयाब रहता है। और जो लोग सिराते मुस्तकीम के रास्ते को छोड़ देते हैं वो हमेशा नुकसान में व परेशान रहते हैं। हर मुसलमान को अल्लाह तआला, नबी और अहले बैत से मोहब्बत करनी चाहिए। एक अच्छा इंसान वह है जिसका एखलाक व किरदार सबसे बेहतर हो, जो अपने घर- परिवार, नाते- रिश्तेदारों व पड़ोसियों से अच्छा बर्ताव व व्यवहार करे। उन्होंने सभी लोगों से मिलजुल कर आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ रहने की नसीहत भी दी। उन्होंने दुनिया के साथ-साथ दीन की तालीम पर भी जोर दिया। “एक ही सफ में खड़े हो गए महमूदो अयाज, न कोई बंदा रहा न कोई बंदा नवाज” उन्होंने इस शेर को पढ़कर बताया कि इस्लाम में कोई छोटा- बड़ा नहीं है। इंसान अच्छे अमल और अच्छे किरदार व अच्छे एखलाक को अपनी ज़िंदगी में अमली जामा पहना कर ही एक नेक इंसान बन सकता है।
उन्होंने सूफीवाद पर बात करते हुए कहा कि “जब इंसानियत पर बहार आती है तो सूफी बनता है “सूफी वो होता जो शरीयत और तरीकत का मुकम्मल ख़याल रखते हैं और अल्लाह का रंग उन पर ऐसा चढ़ जाता है के वो “सिबगतुल्लाह “ बन जाते है। इसलिए संसार की मोह माया उन्हें विचलित नहीं कर पाती। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व चेयरमैन इजहार खां गुड्डू, नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन प्रतिनिधि परवेज आलम, समाजसेवी फजलुर्रहमान, मुनारे प्रधान, मोहम्मद कादिर, जावेद अहमद, मौलाना मिफ्ताहुल हक, गुलिस्तान खां, मौलाना गुलाम नबी, हाफिज दिलशाद सहित काफी तादाद में मुरीद और अक़ीदतमंद मौजूद रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here