कानपुर।श्रावण मास के तृतीय सोमवार को जाजमऊ में स्थित टीले वाले हनुमान जी मंदिर प्रांगण के सिद्धनाथ धाम परिसर पर राजकीय चर्म संस्थान के सभी टेक्नीशियन के नेतृत्व में प्रति वर्ष को भाँति इस वर्ष भी एक विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।जिसमें मंदिर परिसर पर आये हुए हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।देव स्थल इस मंदिर में श्रावण मास में हजारों श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है।बताते है इस धाम में जो भी भक्त सच्चे मन से श्रद्धा शुमन कर जो भी अर्जी लगाता है उसी मनोकामनाये जरूर पूर्ण होती है।क्षेत्र ही नही बल्कि दूर दराज से मनोकामना लेकर सभी भक्त दर्शन करने आते है।सिद्धनाथ धाम अपने आप में आस्था को संजोय हुए है।
देखे फोटो।