संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव अज्योरी के एक होटल के पास कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार जिला हमीरपुर के गाँव सहुरापुर निवासी भोला पुत्र ओमकार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पहुंची सजेती पुलिस ने घायल युवक को टोल एंबुलेंस की मदद से भेजा सीएचसी घाटमपुर जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में जिलास्पताल कानपुर रेफर कर दिया है! जहां घायल की स्थित चिंता जनक बताई जा रही है! सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि बाइक सवार घायल को सीएचसी भेजा गया है! जहां से कानपुर रेफर किया गया है! कार व बाइक को कब्जे में ले लिया है! तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।
