असोहा,उन्नाव।तीन दर्जन से अधिक लक्जरी गाड़ियों के काफिले से निकले युवा अविचल शुक्ल की भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से अगला चुनाव लड़ेंगे। शुक्रवार को दूसरी बार वह सैकड़ो समर्थको के कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की सरकार की उपलब्धियां गिनायी भय मुक्त शासन का हवाला दिया। भाजपा को और अधिक मजबूत बनाने की अपील की।
युवा नेता शुक्ल ने बीघापुर तहसील में बने कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर मत्था टेका अधिवक्ता बंधुओं से मुलाकात कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए भाजपा को और अधिक ताकतवर बनाने की अपील की।अधिवक्ताओं से मिलने के बाद अविचल शुक्ल बजौरा गांव जाकर अमर शहीद अमर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर व मोहकमगंज चौराहे पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।भगवंतनगर में पत्रकारो से भेंट की राष्ट्रहित पत्रकारों से सहयोग मांगा।
उल्लेखनीय है कि भगवंतनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की ख्वाहिश लेकर मैदान में उतरे श्री शुक्ल ने कहा कि वह साधारण से कार्यकर्ता हैं पार्टी का जो आदेश होगा उसे मानेंगे। फिलवक्त वह सरकार की उपलब्धियां बताने गांव गांव जा रहें हैं।आधा सैकड़ा से अधिक लक्जरी गाड़ियों से निकले युवा शुक्ल की धमक से बड़े बड़े दिग्गजों के माथे पर सिलवटें देखी जा रही हैं।भाजपा नेता अविचल शुक्ल का मेड़ीलालखेड़ा में राजेश पटेल व शुभम प्रधान,धमनीखेड़ा में अवधेश तिवारी व अंशू मिश्रा,ककरारी में अमर जीत पासवान व बुद्वप्रकाश,तेसू पासवान,इंदामऊ में बाचू पासवान व गुड्डू पासवान,आकमपुर में रिंशू मिश्रा व संतोष बाजपेयी,सिकंदरपुर कर्ण में मनोज शुक्ला सोमा शुक्ला समेत सैकड़ो ग्रामीणो ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। भगवन्तनगर जाते समय भाजपा नेता शुक्ल का कालूखेड़ा,जबरैला,मौरावां व पुरवा में भी जोरदार स्वागत किया गया।